नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और दिल्ली में पीली धातु 70 रुपए सुधर कर 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी भी 550 रुपए की तेजी के साथ 41,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गयी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह के मौसम की फुटकर मांग पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं ने लिवाली बढ़ा दी थी।
इससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। सिंगापुर में सोना 0.29 प्रतिशत बढ़कर 1,190.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.82 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 70-70 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,100 रुपए और 28,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार (10 जनवरी) के कारोबार में इसमें 330 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।
चांदी तैयार 550 रुपए की तेजी के साथ 41,300 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 545 रुपए की तेजी के साथ 41,145 रुपए प्रति किलो हो गयी। चांदी सिक्का 1,000 रुपए सुधर कर लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।