नई दिल्ली। वैश्विक स्तर मजबूत रूख और घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना आज 120 रुपए बढ़कर 26,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया हैं। वहीं चांदी भी 55 रूपये बढ़कर 33,855 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
बाजार सूत्रों ने सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ने से कीमतें दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। वहीं चांदी 55 बढ़कर 33,855 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। चांदी की मांग में इंडस्ट्रियल यूनिट और कॉइन मार्केट से बढ़त देखने को मिल रही है।
बुलियन ट्रेडर्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की मांग में अच्छी तेजी है, जबकि चीन की इक्विटी में गिरावट का फायदा भी सोने को मिल रहा है। सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए इसकी मांग में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा रुपए की कमजोरी ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है।
रुपए की कमजोरी से सोने का इंपोर्ट महंगा हो गया है। दिल्ली में 99.9 कैरेट गोल्ड 120 रुपए बढ़कर 26,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 99.5 कैरेट गोल्ड भी 120 रुपए बढ़कर 26,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है