Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोना 30,300 रुपए तोला तो चांदी की कीमत 41,000 रुपए प्रति किग्रा - Sabguru News
Home Breaking सोना 30,300 रुपए तोला तो चांदी की कीमत 41,000 रुपए प्रति किग्रा

सोना 30,300 रुपए तोला तो चांदी की कीमत 41,000 रुपए प्रति किग्रा

0
सोना 30,300 रुपए तोला तो चांदी की कीमत 41,000 रुपए प्रति किग्रा
gold, silver extend gains on global cues
gold, silver extend gains on global cues
gold, silver extend gains on global cues

मुंबई। सोना की कीमतें बीते कारोबारी हफ्ते में 750 रुपए की उछाल चढक़र 30,300 के स्तर पर पहुंच गई, यह दो सालों में सोने की कीमतों का उच्चतम स्तर है तो चांदी की कीमत 41,000 रुपए प्रति किग्रा हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमती में आई तेजी और घरेलू बाजार में ज्वेलरी की बढ़ती मांग से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

सोना 750 रुपए की उछाल के साथ 30,300 के स्तर पर पहुंच गया है तो इंडस्ट्रियल मांग बढऩे और सिक्का निर्माताओं से बढ़ती मांग के कारण चांदी की कीमत ने भी 41,000 रुपए प्रति किग्रा के महत्वपूर्ण स्तर को हासिल कर लिया है।

बाजार सूत्रों के मुताबिक विदेशों में सोने में तेजी को देखते हुए घरेलू बाजार में इसके प्रति धारणा मजबूत हुई है। बैंक आॠफ जापान ने अप्रत्याशित रूप से मौद्रिक प्रोत्साहनों को बढ़ाने का सिलसिला रोक दिया है।

उसके बाद से अमरीकी डॉलर में गिरावट आई है और यह 11 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया है। इन परिस्थितियों में निवेशक अब सोने को एक वैकल्पिक सुरक्षित संपत्ति के रूप में देख रहे हैं।