Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोने-चांदी के दाम में गिरावट, सोना प्रति दस ग्राम 26,250 पर - Sabguru News
Home Business सोने-चांदी के दाम में गिरावट, सोना प्रति दस ग्राम 26,250 पर

सोने-चांदी के दाम में गिरावट, सोना प्रति दस ग्राम 26,250 पर

0
सोने-चांदी के दाम में गिरावट, सोना प्रति दस ग्राम 26,250 पर
gold slips from 2 month high, silver weakens on global cues
gold slips from 2 month high, silver weakens on global cues
gold slips from 2 month high, silver weakens on global cues

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 200 रुपए की गिरावट के साथ 26,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 355 रुपए की गिरावट के साथ 33,500 रुपए प्रति किग्रा रह गई है।

बाजार सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 200-200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,250 रुपए और 26,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं। कल इसमें 120 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 22,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए हैं।

gold slips from 2 month high, silver weakens on global cues
gold slips from 2 month high, silver weakens on global cues

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 355 रुपए की गिरावट के साथ 33,500 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 225 रुपए की गिरावट के साथ 33,525 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए हैं। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 48,000 रुपए और बिकवाल 49,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए हैं।

कारोबारियों के मुताबिक,वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत: सोना चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.94प्रतिशत टूटकर 1,094.20 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.85 डॉलर प्रति औंस रह गई है।

इस बीच पश्चिम एशिया और कोरिया प्रायद्वीप में तनाव बढऩे, चीन के आर्थिक वृद्धि दर को लेकर ताजा चिंताओं और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण इस वर्ष सोना 3.4प्रतिशत तक चढ़ गया था। कल इसमें 120 रुपए की तेजी आई थी।