नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 28,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी 95 रुपये फिसलकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
लंदन से मिली जानकारी के मुताबिक, सोना हाजिर 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,161.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.7 डॉलर की बढ़त में 1,163.70 डॉलर प्रति 10 औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अभी निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी है। सोने का भविष्य बहुत हद तक फेड के बयान पर निर्भर करता है। हालाँकि आज डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु के दाम बढ़े हैं। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर भी 0.14 डॉलर चमककर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
स्थानीय बाजार में सोने की मांग सुस्त रही। इससे सोना स्टैडर्ड गत दिवस के 28,450 रुपये तथा सोना बिटुर 28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,200 रुपये पर टिकी रही।
कमजोर ग्राहकी के बीच चांदी हाजिर 95 रुपये टूटकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर तथा चांदी वायदा 20 रुपये फिसलकर 41,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। हालांकि, सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72 हजार तथा 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बोले गये।
कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर सुस्त मांग के कारण पीली धातु में स्थिरता तथा सफेद धातु में मामूली गिरावट रही। बाजार में भी निवेशक फेड के बयान का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय के साथ स्थानीय बाजार पर भी उसका असर दिखेगा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)———–28,450
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)————28,300
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)———-41,400
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)———-41,480
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)———-72,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)———73,000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)—————24,200