मुंबई। मुंबई विमानतल पर सोमवार को एयर इंडिया के विमान में से दो किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद किए गए सोने की कीमत 62 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की सीट के पास बनी पाईप में छिपाकर सोना मुंबई लाया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही हवाई गुप्तचर विभाग ने विमान में से सोना बरामद कर लिया है। इस मामले में अभी तक यह पता नहीं चल सका कि सोना लाया कौन था? इस मामले की सघन जांच जारी है।
बता दें कि शनिवार को भी मुंबई विमानतल पर दो अलग-अलग घटनाओं ने 65 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था। इसी तरह फरवरी महीने में विदेशों से तस्करी के माध्यम से लगभग 16 किलोग्राम से अधिक सोना पकड़ा जा चुका है।
इस तरह विमानतल पर हो रही सोने की तस्करी में अचानक आई वृद्धि की वजह से सभी जांच एजेंसियां चाक चौबंद होकर विमानतल पर जांच कार्य में लगी हुई हैं।