मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्रवाई में सोने की तस्करी का खुलासा कर कस्टम विभाग ने कुल 65 लाख रुपए का सोना जब्त किया है।
कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से मुंबई आए एयर इंडिया के विमान से एक तोले वजन के कुल 18 बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 54 लाख 67 हजार रुपए आंकी गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
दूसरी कार्रवाई बैंकाक से आए विमान से उतरे यात्री पर की गई। यात्री विमलेश पांचाल के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की चेन और ब्रेसलेट बरामद किया है। इस सोने की कीमत 8.75 लाख रुपए आंकी गई है।
इस तरह से मुंबई विमानतल पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 65 लाख लाख रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है।
इसी प्रकार शुक्रवार को विमानतल पर कस्टम विभाग की दो अलग-अलग कार्रवाईयों में 40 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया था।