मुंबई। दीवाली के दिन रिलीज हुई रोहित शेट्टी की हॉरर-कामेडी फिल्म गोलमाल अगेन ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 84 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करके बॉक्स आफिस पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
ये फिल्म दीपावली के अगले दिन, 20 अक्तूबर को शुक्रवार के दिन रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 28 करोड़ के आसपास रहा, तो रविवार को कलेक्शन 26 करोड़ का रहा। इस तरह से पहले तीन दिनों में फिल्म ने अपनी लागत (80 करोड़) को कवर कर लिया।
फिल्मों के जानकारों का मानना है कि सोमवार या फिर मंगलवार तक फिल्म सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में पंहुच सकती है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को ये हो जाएगा, लेकिन रविवार को आए आंकड़ों के बाद आशंका है कि सौ करोड़ का मामला मंगलवार तक जा सकता है।
गोलमाल सीरिज की चौथी सीरिज के तौर पर बनी गोलमाल अगेन ने दर्शकों का मनोरंजन तो किया, लेकिन कमजोर संगीत और फिल्म की लंबाई ज्यादा होने की शिकायतें भी रही हैं।