नई दिल्ली। मुंबई और दक्षिण भारत के सिनेमाघरों की तर्ज पर पूरे देश के सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने को लेकर अभिनेता हर्ष नागर की मुहिम की बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और फिल्मकार शुजित सरकार ने भी समर्थन किया है।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘भपक’ के प्रमोशन के लिया यहां आए अमिताभ ने कहा सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने की प्रथा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है, मुझे यह नहीं पता कि दिल्ली के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को बजाना क्यों बंद कर दिया गया, जब मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ता था तो उस समय तो सिनेमाघरों में यह चलन था। फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजे तो अच्छा है।
शुजित सरकार ने कहा मूल रूप से मैं कोलकाता का हूं और मैं हमेशा कोलकाता के अपने दोस्तों से कहता हूं कि कभी मौका मिले से मुंबई में फिल्म देखो। मैं जितने बार भी थिएटर में गया हूं और वहां राष्ट्रगान बजता है तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है। ऐसे समय में भारतीय होने का इतना गर्व होता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। देश के हर सिनेमाघर में ऐसा होना चाहिए।
इससे पहले हर्ष नागर ने देश भर के सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने को लेकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केन्द्रीय मंत्रियों को पत्र लिखा था ।