सूरत। रेल मंत्रालय ने आठ जनवरी से 29 फरवरी तक कोहरे के कारण रेग्यूलर ट्रेनों के फेरे घटा दिए थे। लेकिन अब मंत्रालय ने पश्चिम रेलवे की 10 अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द फेरों को निश्चित दिवसों पर नियमित रूप से चलाने का निर्णय किया है।
जानकारी के अनुसार जनवरी व फरवरी में कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन में परेशानी आती है। जिसके चलते लबी दूरी की ट्रेनें चार से छह घंटे या इससे भी अधिक देरी से चलती थी। इस परिस्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने खासतौर से जनवरी व फरवरी के लिए नई समय सारणी बनाई थी।
लेकिन यह दूरदर्शी निर्णय यात्रियों को सहुुलियत देने के बजाए रेलवे अधिकारियों के लिए परेशानी बन गए। अब मंत्रालय ने पश्चिम रेलवे की 10 अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द फेरों को नामित दिवसों पर नियमित रूप से चलाने का निर्णय किया है।
12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस के सभी फेरे जिसकी सेवा बुधवार को रद्द की गई थी, अब 27 जनवरी से इसकी सेवा नियमित रूप से चलेगी। 12916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस, जिसकी सेवा गुरुवार को रद्द की गई थी, अब 28 जनवरी से इसकी सेवा नियमित रूप से चलेगी।
12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, जिसकी सेवा रविवार को रद्द की गई थी, अब 31 जनवरी से इसकी सेवा नियमित रूप से चलेगी। 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस जिसकी सेवा मंगलवार को रद्द की गई थी, अब 28 जनवरी से इसकी सेवा नियमित रूप से चलेगी।
19045 सूरत-छपरा ताप्ति गंगा एक्सप्रेस जिसकी सेवा गुरुवार को रद्द की गई थी, अब 28 जनवरी से इसकी सेवा नियमित रूप से चलेगी। 19045 छपरा-सूरत ताप्ति गंगा एक्सप्रेस जिसकी सेवा शनिवार को रद्द की गई थी, अब 30 जनवरी से इसकी सेवा नियमित रूप से चलेगी।
12415 इंदौर-निज़ामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसकी सेवा मंगलवार को रद्द की गई थी, अब 26 जनवरी, 2016 से, 12416 निजाामुद्दीन-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जिसकी सेवा सोमवार को रद्द की गई थी, अब 25 जनवरी से इसकी सेवा नियमित कर दी गई है।
14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 27 जनवरी से पूर्णत: नियमित रूप से चलेगी। 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस 25 जनवरी से पूर्णत: नियमित रूप से चलेगी। उपरोक्त ट्रेनों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है।