Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तत्काल टिकट लेने के समय इस्तेमाल आईडी यात्रा के दौरान जरूरी नहीं – Sabguru News
Home Business तत्काल टिकट लेने के समय इस्तेमाल आईडी यात्रा के दौरान जरूरी नहीं

तत्काल टिकट लेने के समय इस्तेमाल आईडी यात्रा के दौरान जरूरी नहीं

0
तत्काल टिकट लेने के समय इस्तेमाल आईडी यात्रा के दौरान जरूरी नहीं
ID used for tatkal ticket, not necessary during the journey
ID used for tatkal ticket, not necessary during the journey
ID used for tatkal ticket, not necessary during the journey

लखनऊ। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी। अब तत्काल कोटे से टिकट लेते समय दिखाई गई आईडी को यात्रा के दौरान रखना अनिवार्य नहीं है। यात्रा करते समय यात्री अपनी कोई भी आईडी दिखा सकता है।
रेलवे काउंटरों और ऑनलाइन टिकट बनाते समय आइडी कार्ड नंबर डालने तक कंफर्म टिकट वेटिंग में बदल जाते थे। कुछ यात्रियों से छायाप्रति वाला पहचान पत्र न होने पर टीटीई उनसे जुर्माना भी वसूल लेते थे। आये दिन इस प्रकार की समस्याओं से यात्रियों को जुझना पड़ता था। इन सभी समस्याओं को समाप्त करने के लिए रेलवे ने तत्काल कोटे की व्यवस्था को बदलने का कदम उठाया है।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने तत्काल कोटे के टिकट के गोरखधंधे को खत्म करने के लिए ही टिकट पर यात्रियों के पहचान पत्र का नंबर अंकित करने की व्यवस्था की थी। इससे यात्रियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था।
यात्रा में साथ रखें

पासपोर्ट, पैन कार्ड, राज्य व केंद्रीय कर्मियों के सरकारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, छात्रों का पहचान पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंकों की पासबुक, फोटो वाले क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड।