सूरत। आने वाले दिनों में रफ हीरों की खरीद के लिए हीरा उद्यमियों को विदेश नहीं जाना होगा। केंद्र सरकार ने विदेशी हीरा खनन कंपनियों को सूरत हीरा बूर्स में रफ हीरे की बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है।
देश में रफ हीरों के आयात की मंजूरी नहीं होने से उद्यमी यहीं हीरा नहीं खरीद सकते और उन्हें रफ खरीदने के लिए एंटवर्प समेत अन्य देशों में जाना पड़ता है। खजोद में प्रस्तावित गिफ्ट सिटी में डायमंड बूर्स तैयार होना है। इसे देखते हुए ट्रेड एण्ड कॉमर्स मिनिस्ट्री ने डायमंड बूर्स में आने वाले रफ हीरा खनन कंपनियों को सूरत में ही रफ हीरा आयात करने की छूट देने का निर्णय किया है।
जिसके बाद स्थानीय उद्यमियों को रफ की खरीद के लिए विदेश जाने की बाध्यता से राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्थानीय हीरा उद्यमियों ने स्वागत किया है।