जयपुर। जयपुर में पेंशनर्स को दवाइयों की होम डिलेवरी एवं ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराने की कार्ययोजना एवं वेबसाइट तैयार कर ली गई है। इसे शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा।
सहकारिता विभाग के सचिव अभय कुमार ने शुक्रवार को यहां सहकार भवन में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि. की 31वीं वार्षिक साधारण सभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में भवन या स्थान उपलब्ध होते ही उपहार सुपर मार्केट एवं केन्टीन खोली जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन से बातचीत चल रही है।
जयपुर शहर में 9 विक्रय केंद्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि अब पेंशनर्स को घर तक दवा पहुंचाने का काम अंतिम चरण में है।