Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Goodbye stress programmes at Brahmakumaris value Education Centre ajmer
Home Rajasthan Ajmer ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन सेंटर में ‘अलविदा तनाव’ का आगाज

ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन सेंटर में ‘अलविदा तनाव’ का आगाज

0
ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन सेंटर में ‘अलविदा तनाव’ का आगाज
Goodbye stress programmes at Brahmakumaris value Education Centre ajmer
Goodbye stress programmes at Brahmakumaris value Education Centre ajmer
Goodbye stress programmes at Brahmakumaris value Education Centre ajmer

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैल्यू एजुकेशन सेंटर पर रविवार को अलविदा तनाव कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एव बाल विकास विभाग की मंत्री अनिता भदेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल बाहेती, राजयोगनी शांता बहन, बीके विजया, कमल प्रकाश, संस्कृति स्कूल के प्रिंसिपल एके त्यागी, पार्षद सन्तोष मोर्य आदि ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया।

इस अवसर पर बीके विजया बहन ने कहा कि तनाव को अलविदा करने के लिए यह सोच अपनानी होगी कि मै भगवान का बच्चा हूं, प्रभु के वरदानों का हाथ मेरे सिर पर है, सफलता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।

Goodbye stress programmes at Brahmakumaris value Education Centre ajmer
Goodbye stress programmes at Brahmakumaris value Education Centre ajmer

इस सकारात्मक सोच से मन को नई ऊर्जा मिलेगी। विजया बहन नकारात्म सोच को मुख़्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि जीवन शैली में तीन चीजें आवश्यक हैं आहार, कसरत एवं आध्यात्मिकता।

परंतु अच्छा भोजन करते कसरत करते भी यदि मन की सोच नकारातमक है, क्रोध, नफरत, बदले की भावना के विचार मन में चलते हैं तो तनाव होता ही है।

मंच संचालन बी के अंकिता बहन ने किया। अनिता भदेल ने कहा कि ऐसे शिविर लगा कर ब्रह्माकुमारी लोगों का तनाव दूर कर रही है। बाहेती इस शिविर आयोजकों का आभार व्यक्त किया।