मेदिनीनगर। डालटनगंज रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे लाइन नंबर छह पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीमेंट लेकर आयी मालगाड़ी के एक वैगन के दो चक्के पटरी से उतर गए। इस घटना में प्लेटफार्म का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में क्रेन लगाकर मालगाड़ी को सीधा किया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक मालगाड़ी (इंजन नंबर 27252-27739) छत्तीसगढ़ से सीमेंट लेकर डालटनगंज पहुंची थी। मालगाड़ी को लाइन नंबर छह पर लाया जा रहा था कि अचानक अंदर से कमजोर हो चुकी पटरी धंस गयी, जिससे वैगन नंबर एसआर43249 के दो चक्के पटरी से उतर गये।
बताया जाता है लाइन नंबर छह पर सीमेंट के अलावा चावल भी उतरता है। चावल के बोरों को उतारने के दौरान अन्न का कुछ हिस्सा लाइन पर गिरता है। इस कारण यहां बड़ी संख्या में चूहे जमा हो गए हैं और पटरी के नीचे बिल बना लिये हैं।
बिलों के बनने से पटरी कमजोर हो गयी है। पिछले कुछ माह के दौरान इस घटना के अलावा दो-तीन अन्य घटनाएं भी इस कारण से चुकी हैं, लेकिन रेल प्रशासन अबतक इस दिशा में पहल नहीं की है।