Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कूचबिहार में बेपटरी हुई मालगाडी, बीच रास्ते में फंसी कई यात्री ट्रेनें – Sabguru News
Home Bihar कूचबिहार में बेपटरी हुई मालगाडी, बीच रास्ते में फंसी कई यात्री ट्रेनें

कूचबिहार में बेपटरी हुई मालगाडी, बीच रास्ते में फंसी कई यात्री ट्रेनें

0
कूचबिहार में बेपटरी हुई मालगाडी, बीच रास्ते में फंसी कई यात्री ट्रेनें
goods train derailed in Cooch Behar
goods train derailed in Cooch Behar
goods train derailed in Cooch Behar

कूचबिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के न्यू कूचबिहार स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक मालगाडी के बेपटरी हो जाने के कारण राजधानी समेत लंबी दूरी की कई ट्रेन बीच रास्ते में जगह जगह फंसी हुई है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सुबह करीब 10 बजे एक मालगाडी स्टेशन में घुसते वक्त अचानक बेपटरी हो गई। मालगाडी का आधा हिस्सा स्टेशन के भीतर है जबकि आधा स्टेशन के बाहर खडा है। इसके कारण इस मार्ग की अन्य ट्रेनों की आवाजाही ठप है।

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्थिति सामान्य करने की कोशिश युद्धस्तर पर जारी है। इधर, ट्रनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

गर्मी के मौसम में ट्रेनों में सवार यात्री हलकान है वहीं स्टेशनों पर सफर शुरू होने का इंतजार कर रहे लोग भी चिंतित हैं।