बैतूल। भिलाई से गाजियाबाद लोहा लेकर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा मंगलवार सुबह मरामझिरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई और रेल यातायात भी प्रभावित हो गया।
बताया गया कि एक डिब्बे की कपलिंग टूटने से यह दूसरे डिब्बे में आकर फंस गया। जिससे दूसरा डिब्बा अंनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतरा गया।
सूचना मिलते ही रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डिब्बे को काटकर अलग कर दिया है। आधे डिब्बे अन्य इंजन से बैतूल लाए गए हैं। अन्य डिब्बों को इटारसी की ओर रवाना किया है।
हादसे की वजह से चेन्नई से नई दिल्ली अप ट्रैक पर यातायात बंद हो गया है। टे्रनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। घटना की वजह से ट्रैक का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।