वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के चैखंडी रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से अचानक धुआ निकलने से अफरातफरी मच गयी।
मालगाड़ी के चालक ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पाते ही मौके पर रेलवे के तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी पहुंच गये।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से कोयला लाद कर मालगाड़ी इलाहाबाद की ओर जा रही थी। चैखन्डी रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी का इंजन का ब्रेक जाम हो गया और इंजन से धुंआ निकलने लगा।
यह देख चालक ने तत्काल चैखन्डी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को बाकी टाकी से सूचना दी। सूचना पाते ही अधीक्षक के निर्देश पर रेलवे की तकनीकी मैकनिकल विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे।
लगभग एक घंटे के परिश्रम के बाद फाल्ट को सही कर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया। बताया गया कि ठंड के कारण ब्रेक जाम था।