न्यूयार्क। गूगल ने लोगों को सर्च में मदद करने के उद्देश्य से सर्च परिणामों में ‘पर्सनल’ टैब को जोड़ा है, जो सर्च नतीजों में निजी स्त्रोत जैसे जीमेल एकाउंट और गूगल फोटो की लाइब्रेरी की सामग्री को दिखाता है।
प्रौद्योगिकी वेबसाइट-दवर्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि इमेज, न्यूज और मैप टैब की तरह ही पर्सनल टैब सर्च के परिणाम की छंटाई कर केवल आपके गूगल खाते से नतीजों को दिखाएगा।
टेक्नोलोजी से जुडी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
‘पर्सनल’ टैब को ‘मोर’ मेनू के पीछे पाया जा सकता है और यूजर साइन इन खातों में यह जीमेल मैसेज और कैलेंटर इवेंट से नतीजों को दिखाता है। तस्वीरों को सर्च करने के लिए यूजर को गूगल फोटो में जाकर गहराई से सर्च करना होगा।
मार्च में गूगल ने एंड्रायड, आईओएस और मोबाइल वेब के लिए गूगल एप पर शार्टकट्स जोड़ा था, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के विषयों पर गहराई से नतीजे प्राप्त कर सकते हैं।
एंड्रायड यूजर्स को अन्य लाभकारी शार्टकट्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रांसलेट, नीयरबाइ अट्रैक्शन्स, फ्लाइट्स, होटल्स, इंटरनेट स्पीड टेस्ट और करेंसी कंवर्टर शामिल है।