ह्यूस्टन। गूगल अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस को अलविदा कहने की तैयारी में है। गूगल ने चार वर्ष पूर्व सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का मुकाबला करने के लिए इसे लॉन्च किया था।
पिछले कई महीनों से गूगल अपने गूगल प्लस को खास बनाने के लिए पूरा जोर दे रही थी । हालांकि, कंपनी को इसे लेकर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया । कंपनी ने इसे अलग सर्विस के तौर पर यूज कर रही थी, ताकि गूगल से संबंधी दूसरी गतिविधियों का इस्तेमाल आसानी से किया जा सके।
गूगल की इतनी जद्दोजहद के बावजूद यह पॉपुलर नहीं हो पाया। सोमवार को कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए गूगल प्लस को अलविदा कहने की बात कह दी।
गूगल के प्रवक्त ने कहा किआने वाले कुछ महीनों में गूगल प्लस को नये तेवर और कलेवर में प्रस्तुत करेगी। इसके तहत दो उत्पाद बनाए जाएंगे । एक उत्पाद वेब स्ट्रीम्स के लिए और दूसरा फोटो के लिए होगा।
इससे पहले गूगल प्रोडक्ट्स के भीतर कई कदम उठाए गए (जैसे कियूट्यूब विडियो पर टिप्प्णी करना) जहां गूगल प्लस प्रोफाइल की जरूरत पड़ती थी। लेकिन इसे जारी नहीं रखा जा सकता।