नई दिल्ली। गूगल ने मंगलवार को डूडल बनाकर फ्रांसीसी नेत्रविज्ञानी फर्डिनेंड मोनोयर को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने आंखों की दृष्टि मापने की यूनिट डायोप्टर को बनाया था।
मोनोयर का 1836 में जन्म हुआ था। डायोप्टर का इस्तेमाल आज भी होता है। डॉयोप्टर के जरिए अलग-अलग आकार के अक्षरों को पढ़ाकर आंखों की जांच की जाती है।
मोनोयर ने आंखों के परीक्षण के लिए एक चार्ट तैयार किया, हर पंक्ति में अलग-अलग डायोप्टर होते हैं, जो छोटे से बड़े प्रारूप में होते हैं।
गूगल ने कहा कि फ्रांस के सबसे मशहूर नेत्र विशेषज्ञों में से एक माने जाने वाले फर्डिनेंड मोनोयर आज ही के दिन 1836 में पैदा हुए थे।
अमरीकी नेत्र विज्ञान अकादमी के अनुसार हालांकि सबसे ज्यादा स्नेलेन चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे आंखों के डच चिकित्सक हरमैन स्नेलेन ने 1860 के दशक में तैयार किया था।