Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Google ने मोहम्मद रफी के सम्मान में डूडल बनाया – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood Google ने मोहम्मद रफी के सम्मान में डूडल बनाया

Google ने मोहम्मद रफी के सम्मान में डूडल बनाया

0
Google ने मोहम्मद रफी के सम्मान में डूडल बनाया
Google created a doodle in honor of Mohammad Rafi
Google created a doodle in honor of Mohammad Rafi
Google created a doodle in honor of Mohammad Rafi

मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायक मोहम्मद रफी की 93वीं जयंती पर गूगल ने उन्हें याद करते हुए रविवार को उनके सम्मान में डूडल बनाया।

इस डूडल में रफी साहब को स्टूडियो में किसी गाने की रिकॉडिर्ंग करते दिखाया गया है जबकि दूसरी तरफ नायिका-नायिका नजर आ रहे हैं।

रफी का जन्म 24 दिसंबर, 1924 को हुआ। उन्होंने वर्ष 1941 में भारतीय संगीत उद्योग में पाश्र्व संगीतकार के रूप में प्रवेश किया था।

भानगढ़ किले का सच आय सामने देखे ये वीडियो

‘ये दुनिया ये महफिल’, ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘तुम जो मिल गए हो’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे उनके गीत अभी भी युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। उन्होंने हिंदी में कव्वाली, गजलें, डिस्को और पॉप गीत गाए। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई, 1980 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा की आँखों में क्यों आये आंसू

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE