Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गूगल का 'ड्रेडीम व्यू' वीआर हेडसेट भारत में लांच - Sabguru News
Home Breaking गूगल का ‘ड्रेडीम व्यू’ वीआर हेडसेट भारत में लांच

गूगल का ‘ड्रेडीम व्यू’ वीआर हेडसेट भारत में लांच

0
गूगल का ‘ड्रेडीम व्यू’ वीआर हेडसेट भारत में लांच
Google Daydream View VR Headset Launched in India at Rs. 6,499
Google Daydream View VR Headset Launched in India at Rs. 6,499
Google Daydream View VR Headset Launched in India at Rs. 6,499

नई दिल्ली। गूगल ने सोमवार को अपना ‘ड्रेडीम व्यू’ वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट और कंट्रोलर भारतीय बाजार में उतारा, जो फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपए में उपलब्ध है।

‘ड्रेडीम व्यू’ के साथ यूजर स्पोर्ट्स, लाइव इवेंट्स और काफी कुछ 360 डिग्री पैनोरेमिक व्यू में देख सकते हैं।

गूगल का पिक्सेल और पिक्सेल एक्सएल पहला ड्रेडीम रेडी फोन है। इसके अलावा यूजस मोटो जेड डिवाइस पर भी ‘ड्रेडीम’ का अनुभव ले सकते हैं और जल्द ही इस सूची में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस शामिल होगा।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

गूगल के वर्चुअल रियलिटी और अगुमेंटेंड रियलिटी के उपाध्यक्ष क्ले बेवोर ने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य वीआर के अनुभव को मोबाइल में देना है, ताकि ग्राहक उसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकें। गूगल में हम डेवलपरों, स्मार्टफोन कंपनियों और सामग्री निर्माताओं के साथ मिलकर वीआर को सभी की पहुंच में लाने पर काम कर रहे हैं।

डीम रेडी मोबाइल फोन्स हाई रेजोल्यूशन डिस्प्लेज, पॉवरफुल मोबाइल प्रोसेसर्स और हाई फिडेलिटी सेंसर्स के साथ आते हैं।

‘ड्रेडीम व्यू’ के लिए उपलब्ध एप्स और गेम्स में एनवाईटी वीआर, गार्डियन वीआर, द टर्निग फोरेस्ट, लैबस्टर, गूगल प्ले मूवीज आदि प्रमुख हैं।