Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गूगल का 'यूट्यूब गो' भारत में पेश - Sabguru News
Home Business गूगल का ‘यूट्यूब गो’ भारत में पेश

गूगल का ‘यूट्यूब गो’ भारत में पेश

0
गूगल का ‘यूट्यूब गो’ भारत में पेश
Google launches 'Youtube Go' in India to buffer spotty internet connections
Google launches 'Youtube Go' in India to buffer spotty internet connections
Google launches ‘Youtube Go’ in India to buffer spotty internet connections

नई दिल्ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने नए एप ‘यूट्यूब गो’ को भारत में उलपब्ध कराने का फैसला किया है। इस एप में उपयोक्ता खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे।

कपंनी ने यूट्यूब गो का बीटा संस्करण पिछले साल सितंबर में पेश किया था। इसका व्यापक इस्तेमाल वाला रूप अगले साल आएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा है-यूट्यूब गो का बीटा संस्करण अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अनुसार भारत से मिले सुझाव व राय के आधार पर ही उसने यूट्यूब-गो को डिजाइन किया है और बनाया है। इसमें वीडियो शेयर करने की सुविधा भी होगी।