Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गूगल ने मैप्स में वीडियो रिव्यूज जोड़ा – Sabguru News
Home Business गूगल ने मैप्स में वीडियो रिव्यूज जोड़ा

गूगल ने मैप्स में वीडियो रिव्यूज जोड़ा

0
गूगल ने मैप्स में वीडियो रिव्यूज जोड़ा
Google maps is testing video reviews with local guides
Google maps is testing video reviews with local guides
Google maps is testing video reviews with local guides

सैन फ्रांसिस्को। गूगल अपने ‘लोकल गाइड्स’ प्रोग्राम के तहत वीडियो रिव्यूज की परीक्षण कर रही है, जो यूजर्स को (जो इस परीक्षण कार्यक्रम में शामिल हैं) वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देती है।

इसके तहत मैप्स एप से 10 सेकेंड का कैमरा एप से 30 सेकेंड का वीडियो क्लिप डाउनलोड किया जा सकता है।

टेकक्रंच की गुरुवार देर रात को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मैप्स पर वीडियो रिव्यूज अपलोड करने के लिए यूजर्स को मैप्स पर किसी स्थान को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद नीचे आकर ‘एड अ फोटो’ पर क्लिक करना होगा, फिर कैमरा आइकन पर क्लिक कर वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है।

यह फीचर फिलहाल एंड्रायड डिवाइस के लिए ही है। कंपनी ने ‘लोकल गाइड्स’ फीचर को दो हफ्ते पहले ही शुरू किया था।

गूगल इस फीचर के बारे में चुनिंदा यूजर्स को ईमेल से जानकारी दे रही है और जल्दी ही इसके लांच करने की संभावना है। इससे पहले यूजर्स मैप्स के साथ केवल फोटो जोड़ सकते थे और वीडियो डालने का कोई विकल्प नहीं था।