नई दिल्ली। गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नेक्सस 6 की कीमत भारत में 10,000 रु. कम कर दी है।
44,999 रुपए पर लॉन्च किए गए नेक्सस 6 की कीमत अब 34,999 रु. हो गई है और 49,999 रुपए पर लॉंच किया गए नेक्सस की कीमत अब 39,999 रु. हो गई है।
गूगल नेक्सस 6 के अब 32 जीबी वेरियंट को अब फ्लिपकार्ट से 34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसी तरह, 49,999 रुपए में लॉन्च किया गया 64 जीबी वर्जन अब 39,999 रु. में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट गूगल नेक्सस 6 के दोनों वेरियंट्स के लिए अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जिसमें 5000 रु तक कम किये जा सकते हैं। इससे इन फोन्स की कीमतें 29,999 रु और 34,999 रु पर आ जाएंगी।
यह पहली बार नहीं है जब नेक्सस 6 की कीमत कम हुई है इससे पहले मई में सीमित समय के लिए इसे 36,999 रु में बेचा गया था।।
गौरतलब है कि कीमतों में आई यह कमी सिर्फ फ्लिपकार्ट तक ही सीमित है, जो कि मोटोरोला की एक्स्क्लूजिव रीटेल पार्टनर वेबसाइट है। नेक्सस 6 को मोटोरोला ही मैन्युफैक्चर कर रही है। हालांकि गूगल स्टोर पर इन दो वर्जन्स को अब भी इनके लॉन्च प्राइस पर ही बेचा जा रहा है।