नई दिल्ली। गूगल अपनी ‘प्ले म्यूजिक’ एप पर उपयोक्ता सेवा को भारत में भी शुरू कर चुका है। इसके लिए 89 रुपए प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। यह सेवा एपल म्यूजिक, सावन प्रो और विंक से प्रतिस्पर्धा करेगी।
गूगल इंडिया ने एक बयान में बताया कि यह सुविधा भारत में एंड्राइड, आईओएस और इंटरनेट पर उपलब्ध होगी। इस पर उपयोक्ताओं को संगीत सुनने, डाउनलोड करने और उन्हें ऑफलाइन सुनने की सुविधा मिलेगी।
इस पर करीब 4 करोड़ स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय गाने उपलब्ध हैं। रुपए 89 प्रतिमाह में यह सुविधा इस सेवा के शुरू होने के 45 दिन के भीतर पंजीकरण कराने पर ही मिलेगी।
यह भी पढें
Reliance के लिए उम्मीदों की नई खिड़की बनी Jio
दो साल में Reliance Jio को होगा 311 अरब का नुकसान
Good News : Jio ने 15 अप्रेल तक बढाई प्राइम सब्सक्रिप्शन स्कीम
OMG…JIO के बाद अब ये कंपनी दे रही हैं अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4G डाटा, बिलकुल FREE
idea का धमाकेदार ऑफर, jio को भूल जाएंगे आप