Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है गूगल - Sabguru News
Home Business एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है गूगल

एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है गूगल

0
एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है गूगल
Google to buy HTC smartphone business, according to report
Google to buy HTC smartphone business, according to report
Google to buy HTC smartphone business, according to report

बीजिंग/सैन फ्रांसिस्को। गूगल ताइवानी कम्पनी एचटीसी का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है। चीन से प्रकाशित होने वाले कमर्शियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल एचटीसी के साथ सौदा करने के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। एचटीसी कथित तौर पर गूगल के ‘पिक्सल 2’ श्रेणी के स्मार्टफोन बनाता है।

फोनएरीना डॉट कॉम ने शुक्रवार को कमर्शियल टाइम्स के हवाले से बताया कि गूगल कथित तौर पर एचटीसी के एक सामरिक भागीदार बनने, या फिर पूरे स्मार्टफोन इकाई को खरीदने की योजना बना रहा है।

हालांकि, एचटीसी के वर्चुअल रियलिटी (एचटीसी वाइव) का कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं होगा। यह खबर इस गुरूवार एचटीसी द्वारा पिछले एक दशक में सबसे कम आमदनी दर्ज कराने के बाद आई।

एक समय अमेरिका में लोकप्रिय रहने वाली एचटीसी की वित्तीय स्थिति अभी खराब है। अपने मुख्य उपकरणों को लॉन्च करने के बावजूद कंपनी ने काफी समय से बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।

गूगल और एचटीसी दोनों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। अगर यह समझौता होता है, तो 2012 में गूगल द्वारा मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने के बाद, यह दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा।

गूगल ने बाद में मोटोरोला को 2014 में लेनोवो को 2.91 अरब डॉलर में बेच दिया था। जुलाई में एचटीसी ने भारत में अपने प्रमुख स्मार्टफोन एचटीसी यू11 को लॉन्च किया था, जिसमें दुनिया का उच्चतम दर्जा वाला कैमरा दिया गया है और इसकी कीमत 51,999 रुपए है।