Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अगर आप गूगल का पिकासो यूज करते हैं तो ध्यान दें - Sabguru News
Home Business अगर आप गूगल का पिकासो यूज करते हैं तो ध्यान दें

अगर आप गूगल का पिकासो यूज करते हैं तो ध्यान दें

0
अगर आप गूगल का पिकासो यूज करते हैं तो ध्यान दें
google to ditch picasa photo editor
google to ditch picasa photo editor
google to ditch picasa photo editor

सैन फ्रांसिस्को। इंटरनेट की दुनिया में धाक रखने वाली कंपनी गूगल ने शुक्रवार को अपने फोटो स्टोरेज और एडिटिंग ऐप को बंद करने का ऐलान किया। गूगल ने कहा है कि वह अपना पूरा ध्यान हाल ही में लांच किए गए गूगल फोटो सर्विस पर देना चाहती है।

इस बारे गूगल फोटोज के चीफ अनिल सभरवाल ने बाकायदा एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि हम एक सर्विस पर फोकस कर सकते हैं जिससे यूजर्स को मोबाइल और डेस्कटॉप हर जगह काम में ले सके। पिकासो बंद होने के बाद यूजर्स पिकासो में सेव की गई तस्वीरों को गूगल फोटो के माध्‍यम से एक्सेस कर सकते हैं।

पिकासा के ऑनलाइन एलबम की तस्वीरें और वीडियो खुद ब खुद गूगल फोटोज अकाउंट में मिलेंगी। ऐसे लोग जो पिकासो को बंद नहीं होने देना चाहते उनके पास पिकासो से अल्बम डाउनलोड और डिलीट करने का ऑप्शन होगा। लेकिन यूजर अब सॉफ्टवेयर में तस्वीर जोड़ या अपडेट नहीं कर सकेंगे।

इस बदलाव के कारणों से यूजर्स को होने वाली तकलीफ पर खेद प्रकट करते हुए सभरवाल ने यह विश्वास दिलाया कि ऐसा बेस्ट फोटो एक्सपीरियंस दिलाने के उद्देश्य के लिए किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here