Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गूगल अब एंड्रायड में बग ढूंढने वाले को 2 लाख डॉलर इनाम देगा - Sabguru News
Home Breaking गूगल अब एंड्रायड में बग ढूंढने वाले को 2 लाख डॉलर इनाम देगा

गूगल अब एंड्रायड में बग ढूंढने वाले को 2 लाख डॉलर इनाम देगा

0
गूगल अब एंड्रायड में बग ढूंढने वाले को 2 लाख डॉलर इनाम देगा
Google will now pay upto $2,00,000 for finding bug in Android
Google will now pay upto $2,00,000 for finding bug in Android
Google will now pay upto $2,00,000 for finding bug in Android

न्यूयार्क। ‘जूडी’ नाम के मालवेयर से 3.65 करोड़ एंड्रायड फोन के प्रभावित होने के एक दिन बाद ही गूगल ने एंड्रायड ओएस में बग ढूंढने वाले को दिए जाने वाले इनाम को बढ़ाकर 2 लाख डॉलर कर दिया है।

साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक प्ले स्टोर से दर्जनों मालवेयर एप 45 लाख से 1.85 करोड़ बार तक डाउनलोड किए गए। इनमें से कई मालवेयर एप तो कई सालों से प्ले स्टोर पर हैं।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट एक्सट्रीमटेक डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल में मालवेयर और सुरक्षा उल्लंघन की ज्यादातर घटनाएं पुराने ओएस बिल्ड वाले फोन में पाई गई है।

नए ‘फायरबॉल’ मालवेयर के शिकार देशों में भारत भी शामिल
टेक्नोलोजी की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

एंड्रायड के नवीनतम संस्करण सुरक्षित हैं, खतरा उन ऑपरेटिंग सिस्टम्स को है जिसे गूगल ने सालों पहले विकसित किया था। इसलिए अभी तक गूगल के नए एंड्रायड में कोई भी बग ढूंढकर इनाम पाने में सक्षम नहीं हुआ है।

हालांकि कंपनी ने अपने ओएस को और अधिक सुरक्षित बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को जोड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर 2 लाख डॉलर कर दी है।

गूगल ने इनाम देने के कार्यक्रम की शुरुआत दो साल पहले की थी। अभी तक कोई भी यह इनाम नहीं जीत सका है।