गोपालगंज।बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने इस मामले में 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और 14 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में नगर थाने के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार भी हैं। वहीं, डीएम राहुल कुमार ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को भी निलंबित कर दिया है। इस बीच जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है।
गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में भर्ती दो लोगों की मौत हो गई। इन दोनों के नाम मुन्ना शाह और नसीर हैं। अभी एक अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रथमदृष्टया किसी जहरीली चीज के सेवन से ही ये मौतें हुई है। इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी ने भी की है। हालांकि अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मांझा के पिपरा के मुन्ना मियां और राजेश राम की मौत बुधवार को ही हो गई थी। घरवालों ने चुपके से दाह संस्कार कर दिया था। गुरुवार शाम इसका खुलासा हुआ है ।
देर रात पटना से एफएसएल की टीम गोपालगंज पहुंची। इससे पहले दिन में गहमागहमी के बीच मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी सुनील कुमार, सारण के डीआईजी अजीत कुमार राव, सारण के आयुक्त नर्वदेश्वर लाल गोपालगंज पहुंचे।
उन्होंने सदर अस्पताल में सुबह से कैंप कर रहे डीएम राहुल कुमार, एसपी रविरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा से घंटों घटना को लेकर बातचीत की। घटना के कारणों को स्पष्ट करने में प्रशासन उलझा रहा।
डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कई मृतकों के घर जाकर शवों को बरामद कर अस्पताल ले आए, जहां कुल नौ शवों का पोस्टमार्टम कराया गया जबकि पांच अन्य शवों का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया था। स्थिति को गंभीर देखते हुए नगर थाने के तुरकहां के नसीर आलम समेत तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है ।
इस घटना में मरने वालों के नाम
परमा महतो (55), मंटू गिरि (30) निवासी पुराणी चौकी नोनिया टोली , दीनानाथ मांझी (36), शोब्राती मियां (40), रामजी शर्मा (48), निवासी हरखुआ नगर थाना, दुर्गेश साह (38), निवासी हजियापुर नगर थाना, शशिकांत (24), निवासी ख्वाजेपुर मांझा, उमेश चौहान (25), निवासी मझवालिया मांझा, झमद्रिं कुमार (32) निवासी सुरवनिया सिधवलिया, विनोद सिंह (35) निवासी शहबजवा, नगर थाना, अनिल राम (25) निवासी अमैठी, थावे, रामू राम (35) निवासी श्याम सिनेमा रोड, नगर थाना, मनोज साह (36) निवासी विदेशी टोला, थावे, और भुटेली शर्मा(27) निवासी छवही तक्की हैं।