नई दिल्ली। शिवसेना नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर यह कहते हुए विपक्षी पार्टियों से सवाल किया है कि गांधी ने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था।
राउत ने कहा कि गांधी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने मेमन को बचाने के लिए सरकार से अपील की थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गांधी ने याकूब मेमन को बचाने के लिए अपने तमाम प्रभावों का इस्तेमाल किया। मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि यह किस तरह की मानसिकता है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2015 में गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खत लिखकर मेमन की दया याचिका पर ‘पुनर्विचार’ करने की अपील की थी।