Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल मार्ग बाधित – Sabguru News
Home Headlines मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल मार्ग बाधित

मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल मार्ग बाधित

0
rail traffic disrupted as goods train derails at maharajganj
rail traffic disrupted as goods train derails at maharajganj

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महराजगंज जिले के घुघली स्टेशन पर दमोह से सीतामढी जा रही गेहूं से लदी मालगाड़ी डाउन एस.एम.आई.डी.सी. के इंजन सहित 9 वैगन मंगलवार को पटरी से उतर जाने से कई ट्रेनें बाधित हो गई और उस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है और दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर एवं सोनपुर से दुर्घटना सहायता गाडियां दुर्घटनास्थल के लिये रवाना कर दी गई। गोरखपुर मुख्यालय से मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अनेक विभागाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए। रेल प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी देने के लिए हेल्प लाइनें स्थापित की हैं जिसमें छपरा-08252129345, सीवान-09304520004, कप्तानगंज- 0551-2463771, पनियहवा- 0551-2465016, भटनी-7398924290, थावे 08083179155, गोरखपुर-65937 रेलवे और 0551-2204893 हैं। इस हादसे के कारण अनेक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तथा कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है।

इस दुर्घटना के कारण मंगलवार को गाडी संख्या 55042 गोरखपुर-सोनपुर, गाड़ी संख्या 55203 गोरखपुर-नरकटियागंज, 55204 गोरखपुर-नरकटियागंज, गाड़ी संख्या 55201 नरकटियागंज- गोरखपुर सवारी गाड़ी, 52208 गोरखपुर-नरकटियागंज, सवारी गाड़ी, 55041 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाडी, 55203 नरकटियागंज- गोरखपुर सवारी गाडी और गाड़ी संख्या 55206, गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाडी 55030, गोरखपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसके अलावा 27 अगस्त को 55041 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55201 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55202 गोरखपुर- नरकटियागंज सवारी गाड़ी तथा गाड़ी संख्या 12538 मडुआडीह- मुजफ्फरपुर निरस्त रहेगी। इसके अलावा 25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 15274 दिल्ली-रक्सौल की यात्रा गोरखपुर में समाप्त कर यह गाड़ी गोरखपुर-रक्सौल के बीच निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 55206 गोरखपुर-नरकटियागंज की यात्रा कप्तानगंज में समाप्त कर यह गाड़ी कप्तानगंज-नरकटियागंज के बीच निरस्त रहेगी। इस गाड़ी के रेक को पैंसेजर स्पेशल के रू प में कप्तानगंज से गोरखपुर तक चलाया जाएगा।

इसी प्रकार 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 55209 सोनपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी की यात्रा नरकटियागंज में समाप्त कर यह गाड़ी नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस की यात्रा गोरखपुर से दिल्ली के लिए प्रारम्भ होगी तथा यह गाड़ी रक्सौल-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।

25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 52209 सोनपुर-गोरखपुर गाड़ी की यात्रा सिसवा बाजार में समाप्त कर यह गाड़ी सिसवा बाजार- गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। इस गाड़ी के रेक को सिसवा बाजार से पैसेजर स्पेशल के रू प में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 12537 मुजफ्फरपुर-मण्डुआडीह की यात्रा बगहा में समाप्त कर यह गाड़ी बगहा-मण्डुआडीह के बीच निरस्त रहेगी।

कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन भी किया गया हैजिसमें 25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 12558 आनन्द विहार टर्मिनस – मुजफ्फरपुर गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – छपरा – मुजफ्फरपुर के मार्ग से चलाई जाएगी और 11124 ग्वालियर-बरौनी गोरखपुर – छपरा – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी और 25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 15708 अमृतसर – कटिहार गोरखपुर – छपरा – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

प्रवकता ने बताया कि सोमवार 25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 15211 दरभंगा-अमृतसर जो बाल्मिीकी नगर में नियंत्रित की गई थी, को परिवर्तित मार्ग बाल्मिीकीनगर – मुजफ्फरपुर – गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15707 कटिहार – अमृतसर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर – छपरा – गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली19040 मुजफ्फरपुर – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर – छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

25 अगस्त को प्रस्थान कर चुकी 15212 अमृतसर – दरभंगा गाड़ी गोरखपुर – छपरा – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार एकसप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर – हाजीपुर-छपरा कचहरी के रास्ते चलाई जाएगी। 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 12558 आनन्द विहारटर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – भटनी – छपरा – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी और मंगलवार को प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर – सीवान – छपरा होकर चलेगी।

प्रवकता ने बताया कि इस रेल अवपथन के कारणों की जांच के लिए रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के अवर प्रशासनिक वेतनमान के 5 अधिकारियों की समिति गठित की गई है जिसमें प्रवर मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ, प्रवर मण्डल इंजीनियर-11, प्रवर मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रवर मंडल संरक्षा अधिकारी तथा प्रवर मण्डल परिचालन प्रबन्धक सामान्य नामित किए गए हैं।

रेलयात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के क्र म में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के चौरीचौरा-बैतालपुर खण्ड के दोहरीकरण के क्रम में नान इन्टरलाक कार्य प्रणाली का कार्य पूरा करने के लिए आगामी 30 अगस्त तक इस रू ट पर 35 गाडियों का संचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि इस रेल खंड पर 14 गाडियां निरस्त रहेंगी जबकि 13 का मार्ग बदला जाएगा वहीं छह ट्रेनें रास्ते में निरस्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नानइंटरलाकिंग के दौरान कम से कम गाडियों को निरस्तीकरण किया गया है और नान इंटरलाकिंग के बाद ट्रेनों का संचलन दुरू स्त हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here