नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जार कर एक विस्तृत रपट मांगी है।
आयोग ने प्रभावित परिवारों के राहत व पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है और रपट जमा करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।
बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी के चलते गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी कॉलेज) में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं।
एनएचआरसी ने कहा कि यह नोटिस मीडिया रपट को स्वत: संज्ञान में लेते हुए जारी किया गया है। इन रपटों में तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने को हादसे का कारण बताया गया है।
आयोग ने एक बयान में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल में मौतें बेगुनाहों के स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन हैं।