Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवजात का बजरंगबली की तरह मुंह, होने लगी पूजा, चंद घंटों में मौत – Sabguru News
Home Azab Gazab नवजात का बजरंगबली की तरह मुंह, होने लगी पूजा, चंद घंटों में मौत

नवजात का बजरंगबली की तरह मुंह, होने लगी पूजा, चंद घंटों में मौत

0
नवजात का बजरंगबली की तरह मुंह, होने लगी पूजा, चंद घंटों में मौत
gorakhpur woman gives birth to monkey like baby, died

gorakhpur woman gives birth to monkey like baby, died

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के कैंट इलाके में बुधवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई। नवजात बच्चे का मुंह बजरंगबली की तरह था। इसे देख लोग उसकी पूजा करने पहुंचने लगे। वहां सैकड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ गया।

पांच वर्ष की मासूम सूंघ कर पढ़ती है अखबार और किताबें

इंजीनियरिंग कॉलेज के राजभर टोला निवासी अजय की पत्नी गुंजा देवी को बुधवार की भोर में तीन बजे बेटा हुआ। परिवार के लोगों का मानना है कि उसका चेहरा बजरंगबली जैसा है। यह बात आसपास के घरों से होते हुए कई मोहल्लों तक पहुंच गई। इसके बाद बच्चे के दर्शन के लिए सुबह से ही लोग जुटने लगे।

दूध देने वाले बकरे के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़…

पड़ोसी अरुण ने बताया कि देखने से क्लियर होता है कि बच्चा हनुमान का ही स्वरूप है। जिंदा रहता तो यह और स्पष्ट हो जाता। लोग दर्शन करने आ रहे हैं और फूल-माला चढ़ा रहे हैं।

अधेड चाचा ने आधी से भी कम उम्र की भतीजी से…

प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एआर यादव ने बताया कि फोटो देखकर लगता है कि एंकेपली बीमारी से ग्रसित है। यह एक जन्मजात विकृति होती है जिसमें बच्चे का विकास नहीं हो पाता है। यह एक सामान्य बीमारी है। इसमें हनुमान होनी की कोई बात नहीं है। ऐसे बच्चे ज्यादा दिन तक सर्वाइव नहीं करते।