सबगुरु न्यूज
सिरोही। राज्यपाल कल्याण सिंह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर माउंट आबू पहुंचे।
आबू रोड से सड़क मार्ग से दोपहर बारह बजे माउंट आबू स्थित राज भवन में पहुंचकर राज्यपाल ने वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
राज भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगणों से राज्यपाल ने व्यक्तिश भी मुलाकात की।
इससे पहले सवेरे 11 बजे राज्यपाल आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर राजकीय वायुयान से पहुंचे, जहां विधायक समाराम गरासिया व जगसीराम कोली,संभागीय आयुक्त आर लाहोटी, महानिरिक्षिक पुलिस जी एल शर्मा, जिला कलक्टर वी सरवन कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर राज्यपाल के पुत्र एवं संासद राजवीर सिंह भी मौजूद थे।