Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फेसबुक देश की 100 श्रेष्ठ महिलाओं के लिए चयन प्रतियोगिता - Sabguru News
Home Delhi फेसबुक देश की 100 श्रेष्ठ महिलाओं के लिए चयन प्रतियोगिता

फेसबुक देश की 100 श्रेष्ठ महिलाओं के लिए चयन प्रतियोगिता

0
फेसबुक देश की 100 श्रेष्ठ महिलाओं के लिए चयन प्रतियोगिता
government, facebook initiative to recognize 100 women achievers across india
government, facebook initiative to recognize 100 women achievers across india
government, facebook initiative to recognize 100 women achievers across india

नई दिल्ली। केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय ने देश की 100 ऐसी महिलाओं के चयन के लिए फेस बुक पर एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिन्होंने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है।

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुए कहा है कि हमारे जीवन में ऐसी महिलाएं आती रही हैं, जिन्होंने कुछ अलग हटकर किया है और जिन्होंने हमारे जीवन को बदला है, जिन्होंने पूरे समाज पर अपनी छाप छोड़ी है और बेहतरी के लिए इसमें बदलाव किया है। उनके लिए केवल धन्यवाद शब्द ही कहना काफी नहीं है।

अब ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने की आपकी बारी है, जिन्होंने समाज में ‘कुछ अलग’ किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के फेसबुक पेज पर लॉग ऑन करके हमारे साथ वीडियो शेयर कर बताएं कि जिस महिला को आपने चुना है, उसे भारत की 100 सबसे प्रभावशाली -महिलाओं के रूप में क्यों सम्मानित किया जाना चाहिए।

मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 15 जुलाई 2015 से लोग मंत्रालय के फेसबुक पृष्ठ पर जाकर 30 सितम्बर तक किसी ऐसी महिला को मनोनीत कर सकते हैं, जिसने समाज पर गहरा असर डाला हो और समाज को बेहतर बनाया हो। शीर्ष 200 प्रतियोगिताओं पर 7 नवम्बर 2015 से वोटिंग शुरू होगी, जिस पर एक प्रतिष्ठित ज्यूरी निर्णय लेगी।

विजेताओं को गणतंत्र दिवस के आसपास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में आमांत्रित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मंत्रालय के फेसबुक के पन्ने पर जाकर नामांकन फार्म भर सकता है। उन्हें नामित महिला की फोटो या वीडियो जमा कराना होगा। विजेताओं की घोषणा इस वर्ष दिसम्बर में की जाएगी।