Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
hingonia goshala: government forms two committees for goshala
Home Breaking हिंगोनिया गौशाला की व्यवस्थाओं के लिए दो समितियां गठित

हिंगोनिया गौशाला की व्यवस्थाओं के लिए दो समितियां गठित

0
हिंगोनिया गौशाला की व्यवस्थाओं के लिए दो समितियां गठित
hingonia cow deaths

 

hingonia cow deaths
hingonia cow deaths

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, डाॅ. मनजीत सिंह ने रविवार को शाम को महापौर निर्मल नाहटा, आयुक्त हेमन्त गेरा तथा पशुजन समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह देवल के साथ हिंगोनिया गोशाला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 अगस्त को  हिंगोनिया गोशाला का संभावित निरीक्षण कर सकती हैं। इस दौरान गोशाला की व्यवस्थाओं के लिए दो समितियों का गठन किया गया है।
गोशाला में शीघ्र ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को गोशाला की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार के लिए उपायुक्त पद पर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। गोशाला में मृत पशु के निस्तारण के लिए कारकस प्लांट लगाया जायेगा। गो-पालन विभाग के नेतृत्व में गोशाला में बाॅयो गैस संयत्र लगाया जायेगा। गोशाला में स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति होगी तथा उपायुक्त गोशाला पूरे समय गोशाला में बैठेगें। गौशाला में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ के लिए दो कमेटियों का गठन किया गया है।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम राकेश शर्मा, निदेशक गो-पालन विभाग राजेन्द्र किशन, उपायुक्त गौशाला करणी सिंह, अधिशासी अभियन्ता गैराज अतुल शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता मनोज शर्मा एवं पशुशाखा के स्वास्थ्य अधिकारी, गौ-पालन विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-प्रमुख शासन सचिव ने ली बैठक
निरीक्षण के पश्चात् प्रमुख शासन सचिव डाॅ मनजीत सिंह की अध्यक्षता में गौशाला की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक बैठक हुई जिसमें निर्णय किया गया कि गौशाला में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मुख्य द्वारा पर पंजिका में इन्द्राज किया जाये। साथ ही मुख्य द्वारा पर शिकायत एवं सुझाव पंजिका रखी जाये जिसमें वहाॅ आने वाले गौ-सेवक, स्वयं सेवी संस्थाएं, गौशाला के सुधार के लिए अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकेंगे। गौशाला में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को गौ-सेवक एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक गौ-सेवा के लिए आ सकेंगे तथा प्रतिदिन यदि कोई श्रद्धालु चारा डालना चाहे तो वह गौशाला में मुख्य द्वारा पर रखी गई पंजिका इन्द्राज कर आ सकेगा।

बैठक में डाॅ मनजीत सिंह ने गौशाला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हरेन्द्र सिंह से गौशाला में गायों को खिलाने के लिए वर्तमान में चारे की व्यवस्था कुट्टी, खाखला, हरा चारा, दवाईयाॅ तथा आपातकालीन आॅपरेशन आदि की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि गौशाला के सभी बाड़ों में सफाई की पुख्ता व्यवस्था के साथ-साथ गायों को हरा चारा एवं कुट्टी, खाखला नियमित रूप से दिया जाये तथा पुरे दिन बाड़ों से गोबर व अन्य गन्दगी उठवायी जाये साथ ही गौशाला में स्थित अस्पताल (आई.सी.यू.) में स्थाई कर्मचारी नियुक्त किये जाये तथा वहाॅ पर्याप्त सफाई व्यवस्था की जाये।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गौशाला में आपातकालीन कार्यो को त्वरित गति से निपटाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ हरेन्द्र सिंह, गौ पालन विभाग के पशु चिकित्सक एवं अधिकशाषी अभियन्ता को शामिल किया गया है। उक्त कमेटी गौशाला के दैनिक कार्यो के साथ-साथ आकस्मिक कार्यो जैसे अस्थाई कर्मचारियों की कमी व अन्य आवश्यक कार्यो को निपटायेगी। समिति को पाॅच लाख रूपये तक के कार्य बिना निविदा के किये जाने के अधिकारी भी प्रदत्त किये गये है। उक्त कार्यो की स्वीकृती गौशाला उपायुक्त द्वारा दी जा सकेगी।

गौशाला के भविष्य के कार्यो की योजना बनाने, निविदा, चारे व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आवश्यक सुझाव तथा व्यवस्थाओं की देख-रेख के लिए अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम की अध्यक्षता में एक अन्य कमेटी का भी गठन किया गया है। उक्त कमेटी में नगर निगम के वित्तीय सलाहकार, मुख्य अभियन्ता एवं उपायुक्त गौशाला को शामिल किया गया है।

डाॅ मनजीत सिंह ने बताया कि गौशाला में शीर्घ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को गौशाला की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार के लिए उपायुक्त पद पर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।

गौशाला की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सुरक्षा के लिए शीर्घ 50 होम गार्ड के कर्मचारी गौशाला में लगाये जायेंगे तथा गौशाला के मृत पशुओं के निस्तारण के लिए गौशाला में मिनी कारकस प्लांट लागाया जायेगा। गौशाला में गौ-पालन विभाग के निदेशक के नेतृत्व मे बाॅयो गैस प्लांट व एनर्जी का कार्य तथा गोबर से खाद बनाने की व्यवस्था भी की जायेगी।

नगर निगम के आयुक्त श्री हेमन्त गेरा ने बैठक मे बताया कि गौशाला में वर्तमान व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए हर बाड़े में एक कनिष्ठ अभियन्ता नियुक्त किया जा रहा है तथा वर्तमान में जो बाड़े खाली पड़े है उनमें गायों को स्थानान्तरित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि गौशाला में दैनिक रूप से कार्य करने वाले कर्मचारियों को गौशाला में रहने की व्यवस्था की जायेगी साथ ही मृत पशु उठाने वाले कर्मचारियों को रहने के लिए भी स्थान दिया जायेगा, जिससे गौशाला की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार हो सकेगा।
गौशाला में डाॅ मनजीत सिंह, महापौर  निर्मल नाहटा, आयुक्त हेमन्त गेरा तथा पशुजन समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह देवल ने विभिन्न बाड़ो को निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं सुदृढ़ पायी गयी।

अधिशाषी अभियन्ता गैराज अतुल शर्मा ने बताया कि गौशाला में बाड़ो से मलबा एवं गोबर हटाने का पूर्ण कार्य सोमवार दोपहर 03 बजे तक पूर्ण हो जायेगा। सभी बाड़ों में पानी निकासी की व्यवस्था की गई है तथा वर्षा के दौरान गायों को बाड़ों स्थानान्तरित करने का कार्य किया जायेगा। जिससे सम्बन्धित बाड़े से मलबा, कचरा हटाया जाकर गायों को पुनः बाड़ों में स्थानान्तरित किया जा सकेगा।