Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
government in Rio Paralympic medal winners will 90 million
Home Latest news केंद्र सरकार रियो पैरालंपिक में पदक विजेताओं को देगी 90 लाख का नगद इनाम

केंद्र सरकार रियो पैरालंपिक में पदक विजेताओं को देगी 90 लाख का नगद इनाम

0
केंद्र सरकार रियो पैरालंपिक में पदक विजेताओं को देगी 90 लाख का नगद इनाम
central government in Rio Paralympic medal winners will 90 million in cash
central government in Rio Paralympic medal winners will 90 million in cash
central government in Rio Paralympic medal winners will 90 million in cash

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रियो पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं के लिए कुल 90 लाख रुपए के नगद इनाम का ऐलान किया। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्वर्ण पदक विजेता पैरालंपिक उंची कूद खिलाड़ी मरियप्पन थांगावेलू और भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को 30-30 लाख, वहीं शॉटपुट में रजत पदक विजेता दीपा मलिक को 32 लाख और उंची कूद में कांस्य पदक दिलाने वाले वरुण सिंह भाटी को 10 लाख प्रदान किये जाएंगे।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत जागरकता निर्माण और प्रचार योजना के तहत नगद इनाम देंगे।