Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pakistan : government include almid in exit control list
Home World Asia News पाकिस्तान में डॉन अखबार के पत्रकार को देश छोडने पर लगी पाबंदी

पाकिस्तान में डॉन अखबार के पत्रकार को देश छोडने पर लगी पाबंदी

0
पाकिस्तान में डॉन अखबार के पत्रकार को देश छोडने पर लगी पाबंदी
cyril almeida
cyril almeida
cyril almeida

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रमुख दी डॉन अखबार के पत्रकार सिरिल अलमिदा के देश छोडने पर रोक लगा दी गई है।

सिरिल अलमिदा की इस रिपोर्ट में यह हवाला था कि आईएसआई के कथित रूप से आतंकवादियों को समर्थन करने के कारण देश को विश्व समुदाय में अलग-थलग होना पड सकता है।

पत्रकार सिरिल अलमिदा के ट्विट के बाद इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर कई प्रमुख पत्रकारों ने इस पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।

छह अक्टूबर के अखबार में सिरिल की यह रिपोर्ट सूत्रों के हवाले से लिखी गई थी, जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान के सैन्य और असैन्य सरकारों के बीच में मतभेद हैं और इसकी वजह आतंकवादी हैं, जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं तथा भारत और अफगानिस्तान में अपनी आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अलमिदा ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें निकास नियंत्रण सूची में शामिल किया गया है।

इधर, सरकार इस रिपोर्ट का तीन बार खंडन कर चुकी है। प्रधानमंत्री ने इस खबर के पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है। सूत्रों के अनुसार सरकार पत्रकार की बजाय उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है जो सरकारी सिस्टम में रहकर इस तरह की सूचनाओं को मीडिया में लीक कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाक सरकार ने सेना प्रमुख राहिल शरीफ को देश में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।