Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
government infuses Rs 22, 915 crore capital into 13 PSU banks
Home Business पीएसयू बैंकों में 22915 करोड़ की पूंजी डालने का एलान

पीएसयू बैंकों में 22915 करोड़ की पूंजी डालने का एलान

0
पीएसयू बैंकों में 22915 करोड़ की पूंजी डालने का एलान
government infuses Rs 22, 915 crore capital into 13 PSU banks
government infuses Rs 22, 915 crore capital into 13 PSU banks
government infuses Rs 22, 915 crore capital into 13 PSU banks

मुंबई। बजट में किए गए एलानों को पूरा करते हुए सरकार ने पीएसयू बैंकों में पूंजी डालने का एलान किया है।

सरकार ने पहले चरण के तहत पीएसयू बैंकों में 22915 करोड़ रुपए की पूंजी डाली है। बता दें कि सरकार ने बजट में वित्त वर्ष 2017 के दौरान पीएसयू बैंकों में 25000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का एलान किया है।

सरकार की ओर से 13 पीएसयू बैंकों में पूंजी डाली जाएगी। एसबीआई को 7575 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि इलाहाबाद बैंक को 44 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईओबी को 3101 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि पीएनबी में 2816 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया में 1784 करोड़ रुपए की पूंजी डाली जाएगी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1729 करोड़ रुपए मिलेंगे। केनरा बैंक में 997 करोड़ रुपए डाले जाएंगे, जबकि सिंडिकेट बैंक में 1034 करोड़ रुपए डाले जाएंगे।

यूको बैंक में 1033 करोड़ रुपए डाले जाएंगे, जबकि यूनियन बैंक में 719 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 810 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि कॉरपोरेशन बैंक को 677 करोड़ रुपए मिलेंगे। देना बैंक में 599 करोड़ रुपए की पूंजी डाली जाएगी।