नई दिल्ली। देश में डिजिटल लेनदेन को बढावा देने एवं कैशलेस अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हाल ही में दो बडे सुझाव सामने आए हैं।
50 हजार रुपए से अधिक की नकद निकासी पर बैंकिंग कैश ट्रांजेक्शन करने पर टैक्स लगाने और प्वाइंट आॅफ सेल (पीओएस) मशीन से भुगतान पर लगने वाले मर्चेंट डिकाउंट रेट (एमडीआर) को पूरी तरह से समाप्त करने की सिफारिश की गयी है।
नोटबंदी के मद्देनजर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में बनी उप समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी जिसमें ये सिफारिशें की गई है।
नायडू ने रिपोर्ट सौंपने के बाद मंगलवार रात कहा कि 50 हजार रुपए से अधिक की नकद निकासी पर कर लगाने का सुझाव दिया गया है।