नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ राहुल के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें हमें जांच कराने की चुनौती देनी की ज़रूरत नहीं है, वो पहले से जारी हैं।
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि जहां तक जांच का सवाल है राहुल जी को हमें चुनौती देने की जरूरत नहीं है। जांच पहले से ही चल रही है। टूजी स्पेक्ट्रम मामले, कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल और रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले-सभी की जांच हो रही हैं।
आरएसएस को लेकर राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी पर आरएसएस की छाया भी पड़ गई होती, तो वह गौरवान्वित महसूस करते।
नेहरू जी, राजीव जी को आरएसएस के बारे में सब पता था, क्योंकि आरएसएस ने ही उनकी गलतियां उजागर की थीं। राहुल गांधी को पहले उनके कामों के बारे में पढ़ना चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक समारोह में आरएसएस की तुलना प्रतिबंधित संगठन सिमी से की थी और कहा था कि पीएम मोदी और आरएसएस के लोग दादागीरी करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा आरएसएस और पीएम मोदी से अलग है। पीएम मोदी और आरएसएस को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारा काम तोड़ने का नहीं, जोड़ने का है।