नई दिल्ली। आगामी बजट को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए केन्द्र सरकार ने तमाम विपक्षी पार्टियों से अनुरोध किया है कि वस्तु और सेवा कर तथा रियल स्टेट जैसी दो प्रमुख सुधार बिल को पारित करने के लिए उन्हें एकजुट होना चाहिए।
संसद में सोमवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री वैकेया नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार जेएनयू एवं रोहित वेमुला मुद्दे एक गंभीर मुद्दा है। इस पर संसद पर पूरी तरह से चर्चा होना चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चर्चा करने को तैयार है।
बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, कांगेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, सहित सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम उपस्थित थे।
आगामी बजट सत्र को देश की आर्थिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण स्वीकार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री नायडू ने तमाम पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि जीएसटी और रियल एस्टेट दो प्रमुख सुधार बिल को पारित करने के लिए एकजुट हो।
केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इसके लिए सत्र में सकारात्मक माहौल बनाने की जरुरत भी बल दिया। नायडू ने कहा कि देश के तमाम लोगों की नजर इस महत्वपूर्ण सुधार पर टिकी हुई है। इसके लिए हमें सहीं दिशा में कार्य करने की जरुरत है।
जानकारी हो कि संसद का बजट सत्र मंगलवार को शुरु होने जा रहा है। बजट का पहला सत्र 16 मार्च तक जारी रहेगा, साथ ही दूसरा सत्र आगामी 25 से 13 मई तक चलेगा।