Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आपदा की घड़ी में सरकार संतों और श्रद्धालुओं के साथ : शिवराज सिं​ह - Sabguru News
Home Breaking आपदा की घड़ी में सरकार संतों और श्रद्धालुओं के साथ : शिवराज सिं​ह

आपदा की घड़ी में सरकार संतों और श्रद्धालुओं के साथ : शिवराज सिं​ह

0
आपदा की घड़ी में सरकार संतों और श्रद्धालुओं के साथ : शिवराज सिं​ह
government stands by with Saints and devotees in hour of crisis : CM Shivraj singh chauhan
government stands by with Saints and devotees in hour of crisis : CM Shivraj singh chauhan
government stands by with Saints and devotees in hour of crisis : CM Shivraj singh chauhan

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को तड़के उज्जैन स्थित संख्याराजे शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती घायलों से कुशल-क्षेम पूछी और उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी घायलों का नि:शुल्क उपचार एवं दवा की व्यवस्था की जाए। चौहान ने वार्ड में उपचाररत घायलों एवं उनके परिजन से चर्चा कर विश्वास दिलाया कि सरकार उनके उपचार की पूरी व्यवस्था कर रही है। चिंता की कोई बात नहीं है।

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सिंहस्थ मेला में पूरा अमला मुस्तैदी से लगा हुआ है। रूद्रसागर से बारिश का पानी निकाल दिया गया है। सारी व्यवस्थाएं सुचारु कर दी गई हैं।

government stands by with Saints and devotees in hour of crisis : CM Shivraj singh chauhan
government stands by with Saints and devotees in hour of crisis : CM Shivraj singh chauhan

बारिश और तेज हवा के कारण जो टेन्ट गिर गए हैं, उन्हें पुन: खड़ा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूरी अंतर्रात्मा से सिंहस्थ महापर्व का आयोजन कर रहे है, पर आपदा से हुआ नुकसान दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी घायलों का तत्परतापूर्वक अच्छा उपचार चल रहा है। सभी जल्दी स्वस्थ्य होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी संतों, जन-प्रतिनिधियों और उज्जैन की जनता का धन्यवाद दिया कि आपदा की इस घड़ी में सभी ने मिल कर व्यवस्थाएं बनाए रखने में अच्छा कार्य किया।

अन्न-क्षेत्र संचालित हो रहे हैं। अन्न और धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षिप्रा तट पर स्नान, पूजा पाठ हो रहा है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह, मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा आदि भी उपस्थित थे।