नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी के ऑफर फॉर सेल को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी का संस्थागत हिस्सा पूरा सब्सक्राइब हो गया है।
प्रस्तावित बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 122 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इससे सरकार को 5,030 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। ऑफर फॉर सेल बुधवार तक खुला रहेगा। बुधवार को रिटेल इनवेस्टर बिड लगा सकेंगे। रिटेल इनवेस्टर के लिए 20 फीसदी कोटा रिजर्व रखा गया है।
एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि पेशकश के तहत न्यूनतम मूल्य 122 रुपए प्रति इक्विटी शेयर होगा। इस मूल्य पर एनटीपीसी के 41.22 करोड़ शेयरों या पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी।
बाजार नियामक सेबी के संशोधित बिक्री पेशकश (ओएफएस) दिशानिर्देशों के तहत पूंजी बाजार में उतरने वाली एनटीपीसी पहली कंपनी है। सरकार की एनटीपीसी में 74.96 फीसद हिस्सेदारी है।
चालू वित्त वर्ष में अब तक पांच पीएसयू में विनिवेश के जरिये 13,300 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। इनमें ईआइएल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, पीएफसी, आरईसी और ड्रेजिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।