Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
government wants to increase share of ethanol in fuel mix : pradhan
Home Business सरकार पेट्रोल में एथनॉल की मात्रा बढ़ाना चाहती है : प्रधान

सरकार पेट्रोल में एथनॉल की मात्रा बढ़ाना चाहती है : प्रधान

0
सरकार पेट्रोल में एथनॉल की मात्रा बढ़ाना चाहती है : प्रधान
government wants to increase share of ethanol in fuel mix : Petroleum Minister Dharmendra pradhan
government wants to increase share of ethanol in fuel mix : Petroleum Minister Dharmendra pradhan
government wants to increase share of ethanol in fuel mix : Petroleum Minister Dharmendra pradhan

शिर्डी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार का निकट भविष्य में पेट्रोल में 10 प्रतिशत से अधिक एथनॉल मिलाने का लक्ष्य है। इससे गन्ना उत्पादक किसानों तथा चीनी फैक्टरियों को लाभ होगा।

प्रधान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व संप्रग सरकार ने एथनॉल के लिए 16-17 रुपए प्रति लीटर की पेशकश की थी, जो गन्ना किसानों के लिए घाटे का सौदा था।

वर्तमान राजग सरकार एथेनॉल के लिए 49.5 रुपए प्रति लीटर की पेशकश कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल में सरकार ने 6,000 करोड़ रुपए मूल्य का एथनॉल खरीदा है।