Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
government's focus on sex education in India still do not
Home Career Education भारत में आज भी सेक्स एजुकेशन पर सरकार का ध्यान नहीं

भारत में आज भी सेक्स एजुकेशन पर सरकार का ध्यान नहीं

0
भारत में आज भी सेक्स एजुकेशन पर सरकार का ध्यान नहीं
government's focus on sex education in India still do not
 government's focus on sex education in India still do not
government’s focus on sex education in India still do not

सरकार को स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को बढ़ावा देना चाहिए। हमारे भारत ने ही पुरे विश्व को ‘कामसूत्र’ दिया है। सेक्स एजुकेशन के बारे में इतने प्रचार प्रसार होने के बाद भी सरकार को अभी भी बच्चों को सेक्स के बारे में जानकारी खुल कर नहीं दी जा रही। स्कूल स्टूडेंट्स के लिए जो किताब जारी की गयी है उसमे सेक्स के अलावा साडी बाते बताई गयी है।

‘हेल्‍दी चिल्‍ड्रन हेल्‍दी इंडिया’ नाम की इस किताब को सरकारी स्‍कूल के कक्षा 8-10 के छात्रों के लिए इसी सप्‍ताह लॉन्‍च किया गया है। जिसमे सेक्स एजुकेशन का कोई ज़िक्र नहीं है। इस किताब को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साझा तौर पर लॉन्च किया है। जल्द ही सरकारी स्कूलों में भी बटेंगे ये किताब।

गौरतलब है कि ये किताब स्‍वस्‍थ जीवन के लिए स्‍वस्‍थ शरीर और मस्तिष्‍क पर बात करती है। यह बताती है कि कैसे फिट रहा जाए। यही नहीं, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे पी नड्डा ने तो यहां तक कहा है कि छात्र अपने अभिभवाकों के साथ किताब में बताई गईं जानकारी शेयर करें जिससे सभी स्‍वस्‍थ रहें।

इस किताब में हेल्दी डाइट के बारे में भी काफी जानकारिया दी गयी है, फिजिकल एक्टिविटी के फायदे भी बताये गए है। इससे जीवनशैली सम्बन्धित रोगों से बचा जा सके, इस किताब में वजन बढ़ने, घटने, सम्पूर्ण डेली रूटीन , हाइजीन के बारे में भी बताती है।

गौरतलब है कि भाजपा सरकार शुरू से ही सेक्‍स एजुकेशन को लेकर कुछ भी बोलने से बचती रही है। कुछ साल पहले भी जब यूपीए की सरकार सत्‍ता में थी तब भाजपा ने भाजपा शासित राज्‍यों में सेक्‍स एजुकेशन पर बैन लगा दिया था।