Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत सरकार ने आदर्श मनी मोबाइल एप्प को दी स्वीकृति – Sabguru News
Home Breaking भारत सरकार ने आदर्श मनी मोबाइल एप्प को दी स्वीकृति

भारत सरकार ने आदर्श मनी मोबाइल एप्प को दी स्वीकृति

0
भारत सरकार ने आदर्श मनी मोबाइल एप्प को दी स्वीकृति

mobile-apps

उदयपुर। भारत सरकार ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा संचालित आदर्श मनी मोबाइल एप्प को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
केन्द्रीय रजिस्ट्रार नई दिल्ली द्वारा जारी इस स्वीकृति के बाद आज से सोसाइटी के सभी एडवाईजर एवं सदस्य इस मनी मोबाइल सेवा का उपयोग कर सकेंगे। जिसमें एप्प के माध्यम से खाता खोलने से लेकर राशि हस्तांतरण एवं बिलों का भुगतान भी किया जा सकता है।

प्रबंध निदेशक राहुल मोदी ने बताया कि समूचे देश में अपने आपमें यह एक अनूठा प्रयास है और सहकारी वित्तीय क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आदर्श क्रेडिट देश की पहली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी है। जिसने अपने एडवाईजर एवं सदस्य ग्राहकों को मोबाइल एप्प के माध्यम से वित्तीय लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा वित्तीय व्यवसाय को नए आयाम मिलेंगे और लेन देन तथा व्यवहार त्वरित रूप से संपन्न किए जा सकेंगे। यह माध्यम एप्लीकेशन का उपयोग करने वालों के लिए सबसे अधिक आसान और अनुकूल है।

उन्होंने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एडवाईजरों का व्यवसाय रियल टाइम आधार पर जमा हो सकेगा तथा आने वाले समय में व्यवसाय को अतिरिक्त प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इससे एडवाईजरों का स्वयं का व्यवसाय आगे बढ़ सकेगा। मोदी ने बताया कि इसका समूचित उपयोग यह भी है कि एडवाईजरों को समस्त परिपत्रों की जानकारी तथा सूचनाएं त्वरित और ऑनलाइन मिल सकेगी तथा बिना शाखा तक गए हुए कम समय और कम लागत में कार्य का निष्पादन किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इससे एडवाईजर अपने ग्राहक सदस्यों के रिकॉर्ड की गोपनीयता बरकरार रख सकेंगे तथा सदस्य ग्राहकों के खातों के शेष की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग से सोसाइटी की शाखा पर निभर्रता कम हो जाएगी और व्यवसाय से संबधित समस्त कार्य स्वयं सम्पादित कर सकेंगे। यहां तक की दस्तावेजों का निष्पादन भी इसी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संभव हो पाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह की व्यवस्था की जा रही है कि एप्लीकेशन मात्र आधार कार्ड नंबर डालने से आप कार्यों का निष्पादन पूर्ण रूप से कर पाएंगे।

इसके अलावा आदर्श मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर आप अपने मोबाइल के माध्यम से जमा राशि सीधे सोसाइटी में सदस्य ग्राहक के खाते में जमा कर सकते है। साथ ही जमा राशि की रसीद एवं बांड संबंधित सदस्य ग्राहक को एवं आपकों आपके ईमेल पर तुरंत प्राप्त हो जाएगा। इस तरह आप अपने आपमें सोसाइटी की शाखा के तौर पर कार्य कर सकते है।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जो एडवाईजर आवर्ती जमा या दैनिक जमाओं का कार्य कर रहे है, वे बिना किसी समय अथवा पंजीकरण के इस एप्लीकेशन का उपयोग आरंभ कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 3000 3100 पर संपर्क किया जा सकता है।

siytru