वाशिंगटन। अमरीकी राजनीति के गिरते स्तर का एक और उदाहरण तब सामने आया, जब दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर भारतवंशी निक्की हैली को उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी ने “वेश्या” कह डाला। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि अमेरिकी मीडिया ने इस बात को पूरी तरह नजरंदाज कर दिया।…
अमरीका में गवर्नर पंजाबी मूल की निम्राता निकी रंधावा को डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी विंसेंट शीहीन ने वेश्या कहकर बेहद घृणित टिप्पणी की है। वाशिंगटन पोस्ट के ब्लॉग “द फिक्स” ने हालांकि इस बड़े मुद्दे को नजरंदाज करना सही समझा।
लेख में इस मुद्दे को उठाने की जगह यह चर्चा की गई है कि किस प्रकार वर्ष 2012 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की पत्नी एन रोमनी इस टिप्पणी से खफा हैं और कैसे शीहीन डेमोके्रटिक पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई हैं।
फिक्स में लिखा गया है कि शीहीन ने गलती से वेश्या शब्द का इस्तेमाल कर दिया और इससे एन रोमनी खफा हैं। लेकिन वेश्या शब्द के इस्तेमाल के बाद अब शीहीन डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई हैं।